राज्यव्यापी गरीब कल्याण मेले का 14वां संस्करण सितंबर में आयोजित होगा
- Admin Admin
- Aug 08, 2024
-अब तक आयोजित 13 संस्करणों के जरिए 1.66 करोड़ जरूरतमंदों को 36,800 करोड़ की सहायता
अहमदाबाद, 8 अगस्त (हि.स.)। राज्य के गरीब वर्गों और दुर्गम आंतरिक क्षेत्रों के वंचित लोगों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हाथोंहाथ पहुंचाने वाले गरीब कल्याण मेले का 14वां संस्करण आगामी सितंबर-2024 को आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक जिले में एक-एक सहित कुल 33 गरीब कल्याण मेलों का आयोजन किया जाएगा।
राज्य में अब तक हुए गरीब कल्याण मेले के 13 संस्करणों के अंतर्गत 1604 मेलों के माध्यम से 1.66 करोड़ लाभार्थियों तक 36,800.90 करोड़ रुपए की सहायता पहुंचाई गई है। गरीब कल्याण मेले में व्यक्ति केंद्रित योजनाओं, मानव गरिमा योजना, कुंवरबाईनुं मामेरू, डॉ. आंबेडकर आवास योजना, विदेश अभ्यास लोन योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय आवास योजना, दिव्यांग साधन सहाय योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, वन संरक्षण और विकास की योजना, निर्धुम चूला (चूल्हा), वृक्ष खेती योजना, विकेंद्रित प्रजा नर्सरी, व्यक्तिगत आवास योजना, व्हाली दीकरी योजना, खेतावाड़ी योजना, पशुपालन विभाग की योजना, बागवानी विभाग की योजना, मानव कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री अमृतम (मा) योजना और मिशन मंगलम योजना आदि के लाभार्थियों को लाभ दिया जाता है।
2009 से शुरू हुआ था गरीब कल्याण मेला
नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल में 2009 से गुजरात में गरीब, वंचित और दुर्गम आंतरिक इलाकों के लोगों तक व्यक्तिगत एवं समूह योजना-उन्मुख लाभों को हाथोंहाथ पहुंचाने के लिए गरीब कल्याण मेले की शुरुआत की। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया है। उन्होंने आगामी सितंबर-2024 में आयोजित होने वाले गरीब कल्याण मेले के माध्यम से लगभग 90 हजार से अधिक लाभार्थियों को 125 करोड़ रुपए की गुणवत्तापूर्ण उपकरण सहायता किट का प्रत्यक्ष वितरण करने के लिए संबंधित विभागों को प्रेरित किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय / संजीव पाश