हानले को लद्दाख के सीमावर्ती गाँव चुमार से जोड़ने वाली 91 किलोमीटर लंबी सड़क जनता के लिए खोल दी गई है-सेना
- Neha Gupta
- Sep 23, 2025

लेह, 22 सितंबर । सेना ने मंगलवार को कहा कि हानले को लद्दाख के सीमावर्ती गाँव चुमार से जोड़ने वाली 91 किलोमीटर लंबी रणनीतिक सड़क जनता के लिए खोल दी गई है। यह मार्ग 14,500 फीट से लेकर 17,200 फीट तक की ऊँचाई वाले क्षेत्रों से होकर गुजरता है जिसमें साल्सा ला दर्रा भी शामिल है।
सेना ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कहा कि सीमा सड़क संगठन के प्रोजेक्ट हिमांक द्वारा निर्मित हानले को सीमावर्ती गाँव चुमार से जोड़ने वाली 91 किलोमीटर लंबी सड़क लद्दाख में जनता के लिए खोल दी गई है।
सेना ने कहा कि यह सड़क सीमा पर सशस्त्र बलों के लिए रणनीतिक संपर्क प्रदान करने के साथ-साथ हानले वेधशाला, क्यूं त्सो झील, चिलिंग त्सो झील और आगे त्सो मोरीरी जैसे आकर्षणों को जोड़कर क्षेत्र में स्थानीय संपर्क और पर्यटन को भी सुगम बनाएगी।
सेना ने कहा कि यह सड़क रणनीतिक बुनियादी ढाँचे के विकास, परिचालन तत्परता बढ़ाने, पर्यटन को बढ़ावा देने और लद्दाख के दूरदराज के इलाकों में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।



