मुख्यमंत्री ने स्वयं ई-रिक्शा चलाकर श्राद्ध कर्म की तैयारियों का लिया जायज़ा
- Admin Admin
- Aug 14, 2025
रांची, 14 अगस्त (हि.स.)। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म की तैयारियों का मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गुरुवार को जायज़ा लिया। उन्होंने स्वयं ई-रिक्शा चलाकर पूरे आयोजन स्थल का भ्रमण किया और हर पंडाल में जाकर व्यवस्थाओं की बारीकी से निगरानी की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों के लिए सुरक्षा, साफ-सफाई, पेयजल, पार्किंग, टेंट, बैठने की व्यवस्था और शौचालय की पर्याप्त सुविधा सुनिश्चित की जाए, साथ ही यातायात व्यवस्था इस प्रकार बनाई जाए कि किसी को भी दुश्वारी न हो।
इस अवसर पर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और नेमरा गांव के लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे



