जरगो नदी में डूबे किसान का शव बरामद

मीरजापुर, 13 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में चुनार कोतवाली क्षेत्र के लल्ली के मड़ई गांव के पास जरगो नदी में डूबे किसान लल्लन यादव (50) निवासी जलालपुर माफी का शव शनिवार को बरामद हाे गया। शव गांव से कुछ दूरी पर बबूल के पेड़ में फंसा मिला, जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया।

सूचना पाकर चुनार पुलिस मौके पर पहुंची। उपनिरीक्षक राम प्रताप यादव ने बताया कि एक किसान की नदी में डूबने से मौत हुई है। शव काे कब्जे में

लेकर पंचायतनामा करते हुए पाेस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर