बदहाल नेशनल हाईवे की दशा सुधारने के लिए प्रयास करे विभाग । इतने प्रत्याशी चुनाव प्रचार को निकले और कई विभागों के सरकारी अधिकारी इसी रोड से निकले लेकिन किसी का ध्यान नहीं

लखनपुर, अनिल शर्मा / केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य प्रवेश द्वार लखनपुर कठुआ नेशनल हाईवे  पर सडक़ों की हालत काफी बदहाल है जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि कई बार कठुआ निवासियों ने दौरे पर आने वाले अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों के समक्ष लोग सडक़ों की हालत में सुधार लाने की मांग कर चुके हें लेकिन सिवाय  आश्वासनों के उन्हें कुछ हासिल नहीं हो पाया है जिसके चलते लोगों में विभागीय कार्यप्रणाली को लेकर भी रोष है।  कठुआ कालीबाड़ी से लेकर लोगेट नेशनल हाईवे  की हालत काफी खस्ता है।और सड़कों के बीचों बीच बड़े-बड़े गड्ढे  पड़े हुए है।जो मरम्मत को तरस रहे है।हालाकि नेशनल हाईवे  लखनपुर मे टोल प्लाजा स्थापित कर लोगों से टोल टैक्स वसूल रही है उसके बावजूद भी सड़कों की दशा सुधरने की  तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है लोगों ने विभाग से सडक़ों की हालत को सुधारने के लिए उचित कदम उठाए जाने की मांग की है।  स्थानीय निवासी मदन लाल शर्मा  ने कहा कि सडक़ों की बदहाल दशा को सुधारे जाने की मांग कई बार की जा चुकी है लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इन्हीं मार्गों से रोजाना हजारों वाहन   गुजरते हैं। और चुनाव के  दौरान कई प्रत्याशी यहीं से निकलते हैं बड़ी बड़ी रैली यही से निकली और तो और प्रशासनिक और  बड़े-बड़े अधिकारी इस नेशनल से गुजरते है लेकिन मार्ग की ओर किसी का ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा है।  जिस कारण रात के समय कई बार दुपहिये वाहन चालक गिरकर घायल भी हो जाते हैं। मार्ग पर जगह जगह गड्ढे हादसों को न्यौता देते हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अगर नेशनल हाईवे विभाग लखनपुर से टोल टैक्स वसूलता है तो उनको सड़कों को सुधारने के लिए भी उचित कदम उठाने चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।  उन्होंने कहा कि इन दिनों नेशनल हाईवे पर जगह जगह पर काम लगा हुआ है जिस कारण लोगों को सफर करने में दिक्कत हो रही है इसलिए जब तक सड़कों का काम जारी है तब तक सरकार व प्रशासन को चाहिए कि जिस नेशनल हाईवे से लोग गुजर रहे है उस हाईवे को तो ठीक किया जाए । जा फिर नेशनल हाईवे और कठुआ जिला प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा  उन्होंने प्रशासन के उच्च अधिकारियों और नेशनल हाईवे  के उच्च अधिकारियों को कठुआ नेशनल हाईवे  का दौरा करने की मांग की है ताकि उन लोगो को खुद पता चल सके की यहां की सड़को की हालत कैसी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द सड़कों की दशा को नहीं सुधारा गया तो मजबूरन उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा

   

सम्बंधित खबर