चोरी की बिजली से रौशन था घर, खेतों का भी हो रहा था पटवन, 10 लोगों पर प्राथमिकी
- Admin Admin
- May 28, 2025
रामगढ़, 28 मई (हि.स.)। रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोठार गांव में चोरी की बिजली से कई घर रोशन थे। यहां तक कि कुछ लोग अपने खेतों का पटवन भी चोरी की बिजली से ही कर रहे थे। इसका खुलासा तब हुआ जब विद्युत विभाग के अधिकारी इस इलाके में छापेमारी करने पहुंचे।
छापेमारी के दौरान 10 लोगों को बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा गया। इस मामले में बुधवार को विद्युत विभाग के कनीय विद्युत अभियंता रोहित कुमार तिवारी ने रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि विद्युत ऊर्जा की चोरी के रोकथाम के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया था। इसमें दीपक कुमार सिंह सहायक विद्युत अभियंता , अजय कुमार सिंह प्रधान सारणी, मुन्नीलाल महतो, अरुण कुमार थे।
इस दौरान यह देखा गया कि कोठार गांव में कुछ लोगों की ओर से बिजली की चोरी की जा रही है। सभी ग्राहकों का नाम ग्रामीणों से पूछा गया और उन्हें जुर्माना लगाया गया। साथ ही उनके नाम पर लगाए गए मीटर और तार को भी जब्त कर लिया गया है। जिन लोगों पर रामगढ़ थाने में प्राथमिक के दर्ज हुई है, उन लोगों पर लगे जुर्माने का भी जिक्र किया गया है। इनमें महेंद्र महतो 10500, मुस्तकीम अंसारी 10500, मुस्लिम अंसारी 10500, परम मुंडा 5500, योगेश मुंडा 5500, संतोष महतो 10500, बाल किशुन महतो 10500, नरसिंह मुंडा 10500, फूलचंद मुंडा 5500, सुनील महतो को 5500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



