इकलौते बेटे ने फांसी लगाकर दी जान, पत्नी की चीख से मचा कोहराम

- ड्रमंडगंज बाजार की घटना, पत्नी गर्भवती, ससुराल में पसरा मातम

मीरजापुर, 27 जुलाई (हि.स.)। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज बाजार में रविवार की दोपहर एक हृदयविदारक घटना में 24 वर्षीय युवक ने अपने ही मकान के अंदर छत के चुल्ले में बिजली के तार से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

ड्रमंडगंज बाजार निवासी सुभाष केशरी के इकलौते बेटे रीशू केशरी ने अज्ञात कारणों के चलते कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी लगा ली। दोपहर में खाना खाने के लिए पत्नी खुशी जब छत पर पति को बुलाने गई, तो कमरा बंद देखकर उसे शंका हुई। कई बार आवाज देने और दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला तो उसने अपने ससुर सुभाष को जानकारी दी।

सुभाष के प्रयासों के बाद भी जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देख सबकी आंखें भर आईं। रीशू केशरी छत के चुल्ले से केबिल के सहारे फांसी पर झूल रहा था। आनन-फानन में उसे उतारकर प्रयागराज के सुकृत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय, एसआई रमेश यादव और मनसुख यादव मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। पहले परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी नहीं हो रहे थे, लेकिन पुलिस के समझाने पर अंततः वे सहमत हो गए। रीशू की शादी पिछले साल ही प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के करपिया गांव में हुई थी। उसकी पत्नी खुशी इस समय गर्भवती है। घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि युवक ने छत के चुल्ले में फांसी लगाकर जान दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर