राजातालाब में ड्रोन उड़ाने की फर्जी खबर वायरल करने वाला गिरफ्तार

– पुलिस ने की अपील: अफवाह न फैलाएं, जिम्मेदार बनें,सोशल मीडिया का उपयोग जिम्मेदारी से करें

वाराणसी, 27 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के राजातालाब थाना क्षेत्र अंतर्गत मातलदेई कस्बे में ड्रोन उड़ाने की फर्जी खबर और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को चिन्हित किया और उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

आरोपी गोलू पटेल, पुत्र भोलानाथ पटेल, निवासी मातलदेई, ने पूछताछ में पुलिस अफसरों को बताया कि उसने यह वीडियो किसी व्हाट्सएप ग्रुप से प्राप्त किया था। बिना सत्यापन के उसने वीडियो को अपने क्षेत्र से संबंधित बताकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसी कोई हरकत न करने का आश्वासन भी दिया है।

डीसीपी गोमती जोन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो किसी अन्य स्थान का पुराना फुटेज है, जिसे भ्रामक तरीके से प्रस्तुत किया गया। इसका उद्देश्य आमजन के बीच भ्रम फैलाना प्रतीत होता है। डीसीपी ने कहा कि भ्रामक और फर्जी खबरें या वीडियो बनाना और उन्हें सोशल मीडिया पर फैलाना एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों से समाज में अराजकता और भय का वातावरण उत्पन्न होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में इस प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

—पुलिस की आमजन से अपील

किसी भी प्रकार की असत्य, भ्रामक या अफवाहनुमा सूचना को सोशल मीडिया पर साझा न करें। किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल 112, नजदीकी थाना या पुलिस चौकी को दें। सोशल मीडिया का उपयोग जिम्मेदारी से करें।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर