घर से बिना बताए हरिद्वार गई युवती को पुलिस ने सकुशल किया बरामद

पौड़ी गढ़वाल, 28 नवंबर (हि.स.)। ऑनलाइन ट्रेडिंग में भारी आर्थिक नुकसान के चलते परेशान होकर घर से हरिद्वार गई युवती को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करने के बाद युवती को परिजनों को सौंप दिया है।

एसएसपी सर्वेश पंवार ने बताया कि बीती 25 नवंबर को कोतवाली पौड़ी में चौबट्टाखाल के एक गांव के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करावाई थी। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री घर से पोस्ट ऑफिस ड्यूटी के लिए गई थी, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पौड़ी में गुमशुदगी दर्ज की गई। एसएसपी ने पुलिस टीम बनाते हुए जल्द युवती का पता लगाने के निर्देश दिए। जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पौड़ी रविंद्र नेगी और प्रभारी सीआईयू के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

कोतवाल रविंद्र नेगी ने बताया कि गुमशुदा युवती का पता लगाने के लिए सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से गहन तलाश की गई। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस टीम द्वारा युवती को जनपद हरिद्वार से सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ में युवती ने बताया कि उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग में लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ। जिससे वह मानसिक तनाव में आ गई और किसी को बिना बताए हरिद्वार चली गई। पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए परिजनों को सौंप दिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जयपाल चौहान, अपर उपनिरीक्षक संजय असवाल, अहसान, आरक्षी गंभीर, अमरजीत, हरीश, दिगंबर सिंह, रेखा शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

   

सम्बंधित खबर