कड़ी सुरक्षा के बीच बनी में पोलिंग बूथ पर पहुंची पोलिंग टीमे में, आज मतदाता करेंगे विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
- editor i editor
- Oct 01, 2024
.jpeg)
कठुआ से पोलिंग पार्टी रविवार को रवाना होकर शाम बनी पहुंच गई जबकि सोमवार सुबह पोलिंग पार्टियां अपने-अपने पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना हो गई ओर शाम को पोलिंग स्टेशनों पर पहुंच गई! जबकि शुक्रवार सुबह 7 से शाम 6 तक मतदाता अपने-अपने पोलिंग स्टेशनों पर मतदान कर पाएंगे ,रिटर्निंग ऑफिसर बनी गैयासु उल हक ने बताया कि सुबह पोलिंग पार्टियों को पोलिंग बूथ के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना कर दिए गया है! उन्होंने बताया कि शाम को पोलिंग स्टेशनो पर पहुंच गई है! जबकि उनके लिए पूरा इंतजाम किए गए हैं! उन्होंने बताया कि बनी विधानसभा क्षेत्र में 94 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं जबकि बनी इलाके में 61 पोलिंग स्टेशन है जिन्हें बनी से विभिन्न इलाकों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया है और 33 पोलिंग स्टेशन लोहाई मल्हार जोकी बनी विधानसभा में पड़ता है! 33 पोलिंग स्टेशनों के लिए विलावर डिग्री कॉलेज से रिटायरिंग ऑफिसर एडीसी विनय ने पोलिंग पार्टियों को रवाना किया! मतदाताओं की संख्या 58074 है जबकि जिसमें 37083 पुरुष और 27282 महिलाएं मतदाता है जबकि एक ट्रांसजेंडर है!वहीं आरोओ बनी ने बताया कि पोलिंग पार्टियां अपने अपने पोलिंग स्टेशनों पर पहुंच गई है! जबकि सभी पोलिंग स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया है! दूसरी और बनी विधानसभा क्षेत्र से चार विभिन्न पार्टियों के और चार आजाद प्रत्याशी मैदान में है!