जनता ने विधायक मेहराज मलिक के समर्थन में की जोरदार नारेबाज़ी

जम्मू, 13 सितंबर (हि.स.)। आरएस पुरा में किसान नेता मोहन चाैधरी के नेतृत्व और कामरेड किशोर की अध्यक्षता में आज एक विशाल प्रदर्शन आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।

सभा के दौरान जनता ने विधायक मेहराज मलिक के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की और उनके पक्ष में एकजुट होकर आवाज बुलंद की।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए किसान नेता मोहन चाैधरी ने कहा कि मेहराज मलिक ने हमेशा जनता की आवाज को मजबूती से उठाया है और उनके हक की लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि जनता ने संकल्प लिया है कि वे हर परिस्थिति में मेहराज मलिक के साथ खड़े रहेंगे।

चाैधरी ने प्रशासन से मांग की कि विधायक पर लगाया गया झूठा आरोप तुरंत हटाया जाए और उन्हें शीघ्र जेल से रिहा किया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर