बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार जल्द ही आगामी फिल्म 'भूत बंगला' में नजर आएंगे। इस फिल्म की घोषणा उन्होंने सितंबर महीने में की थी, लेकिन तब से फैंस इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि फिल्म कब रिलीज होगी। अब अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर करके जानकारी दी है कि फिल्म कब रिलीज होगी। साथ ही फिल्म की शूटिंग के बारे में भी अपडेट दिया है।
फिल्म के पोस्टर में अक्षय हाथ में दीया लिए बंगले पर बैठे नजर आ रहे हैं। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट 2 अप्रैल, 2026 लिखी है। अभिनेता ने इसे कैप्शन दिया, अपने पसंदीदा अभिनेता प्रियदर्शन के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। आज से हम फिल्म 'भूत बांग्ला' की शूटिंग शुरू कर रहे हैं। डर और हंसी का ये डबल डोज 2 अप्रैल 2026 को आपके लिए तैयार हो जाएगा। तब तक, आपकी शुभकामनाएं हमारे साथ रहें।
अक्षय कुमार की 'भूत बंगला' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इससे पहले अक्षय प्रियदर्शन की 'भूल भुलैया' में काम कर चुके हैं। उनकी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब जब यह जोड़ी एक बार फिर साथ काम करने वाली है तो 'भूत बंगला' देखने के लिए दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ गई है।
प्रियदर्शन के निर्देशन में भूत बंगला को शोभा कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स, केप ऑफ गुड फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित किया जाएगा। साथ ही इस फिल्म की कहानी आकाश ए ने लिखी है। कौशिक द्वारा लिखित और डायलॉग रोहन शंकर ने लिखा है। अक्षय कुमार की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में एक्ट्रेस वामिका गब्बी भी होंगी। फिल्म में वह अहम भूमिका निभाएंगी। साथ ही वामिका का किरदार फिल्म में हंसी बढ़ा देगा। अक्षय कुमार के काम की बात करें तो उन्होंने अब तक बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। सामाजिक संदेश देने वाले विषयों पर आधारित उनकी दोनों फिल्में 'पैडमैन' और 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' दर्शकों को पसंद आईं। अब वह 'भूत बंगला' के साथ-साथ आने वाली फिल्म 'हाउलफुल 5' और 'हेराफेरी-3' में नजर आएंगे।------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे