किश्तवार-केशवन सड़क पर जमीन धसने से सड़क ढहने लगी

जम्मू,, 3 सितंबर (हि.स.)।

किश्तवाड़-केशवन सड़क पर भूस्खलन और जमीन धसने के कारण सड़क धीरे-धीरे ढहने लगी है। स्थानीय प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि इस मार्ग पर अनावश्यक यात्रा न करें और सुरक्षित रहने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

सड़क विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और सड़क की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। लोगों से सुरक्षा उपाय अपनाने और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर