हिसार : बुड़ाना गांव में दस दिन के अंतराल में दो हत्याएं करने वाला चरवाहा  गिरफ्तार

खेत में बकरी घुसने पर हुई कहासुनी की रंजिश में की गई थी जयबीर की हत्या

शराब के नशे में लूट के इरादे से की गई थी बुडाना निवासी कृष्णा की हत्या

हिसार, 23 नवंबर (हि.स.)। नारनौंद उपमंडल के गांव बुडाना में 10 दिन के अंतराल में हुए दो ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने दोनों हत्याएं करने के आरोपी चरवाहे तो गिरफ्तार किया है। हांसी के पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में हत्याओं का खुलासा करते हुए बताया कि बुडाना निवासी जयबीर व कृष्णा की हत्या गांव के ही एक चरवाहे 19 वर्षीय अनूप द्वारा की गई थी। आरोपी ने पूछताछ में दोनों हत्याएं करने की वारदातें कबूल की है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी नौवीं पास है और गांव में बकरियां चराता है। इससे पूर्व इसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में अनूप ने बताया कि 6 नवंबर को वह जयबीर के खेतों के समीप अपनी बकरियां चरा रहा था कि इसी दौरान उसकी एक बकरी जयबीर के खेत में घुस गई थी। खेत में बकरी घुस जाने पर जयबीर ने उसे बुरा भला कहा जिसे लेकर जयबीर के साथ उसकी कहासुनी हो गई और इसी कहासुनी का बदला लेने के लिए वह 6 नवंबर शाम को शराब पीकर जयबीर के खेत में चला गया और लाठी, तेजधार हथियार व ईंट मारकर जयबीर की हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को घसीटकर कुएं में फेंक दिया और वापस घर आ कर सो गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 16 नवंबर को सुबह बुडाना निवासी 50 वर्षीय कृष्णा घरेलू सामान खरीदने के लिए बाजार आई थी और सामान खरीदकर जब वह वापस गांव जा रही थी। जैसे ही वह स्टेडियम के समीप पहुंची तो आरोपी अनूप स्टेडियम के समीप ही अपनी बकरियां चरा रहा था और कृष्णा को अकेला देख उसके गहने व रुपए लूटने के इरादे से उसने उसके सिर में लाठी दे मारी। इससे कृष्णा जमीन पर गिर पड़ी और आरोपी उसे उठा कर एकांत में ले गया और उसकी चुन्नी से गला घोंट कर हत्या कर दी तथा तेजधार से उसके गले व छाती पर भी वार कर दिए। आरोपी ने उसके गहने व नकदी निकालकर उसके शव को झाड़ियों में फैंक दिया और वहां से घर चला गया। इसके बाद वह अपने घर ही रहने लगा।

पुलिस के अनुसार 16 नवंबर को कृष्णा के घर नहीं लौटने पर कृष्णा के परिजनों के बयान पर गुमशुदगी का मामला दर्ज करके जांच की जा रही थी कि अगले दिन उसका गांव के स्टेडियम के समीप एक हाथ व उसके बाद झाड़ियों में शव मिलने के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए डीएसपी राज सिंह के नेतृत्व में एसआईटी व सीआईए सहित चार टीमों का गठन किया गया था। चारों टीमों के सामूहिक प्रयास व वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करते हुए शनिवार सुबह आरोपी को नारनौंद बस स्टेंड के समीप से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अभी तक की गई पूछताछ में आरोपी शराब पीने का आदी है और दोनों वारदातों को अंजाम देते समय वह शराब के नशे में था।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर