कैंचीधाम यात्रा को लेकर यातायात व्यवस्था में कल रहेगा परिवर्तन
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
नैनीताल, 29 नवंबर (हि.स.)। प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल कैंचीधाम में रविवार को सप्ताहांत के साथ बाबा जी की 125वीं जयंती पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की संभावित आमद को देखते हुए प्रशासन ने विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है। प्रातः 08 बजे से प्रभावी इस व्यवस्था के अंतर्गत नैनीताल और ज्योलीकोट मार्ग से आने वाले पर्यटक वाहनों को भवाली सैनिटोरियम में पार्क कराया जाएगा व श्रद्धालुओं को शटल सेवा के माध्यम से कैंचीधाम भेजा जाएगा। इसी प्रकार भीमताल की ओर से पहुंचने वाले पर्यटकों के वाहनों को विकास भवन भीमताल में रोका जाएगा और आगे की यात्रा शटल सेवा से कराई जाएगी।
दूसरी ओर पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले भारी वाहनों को खुटानी होकर मुक्तेश्वर तथा रामगढ़ होते हुए उनके गंतव्य भेजा जाएगा। वहीं अल्मोड़ा, रानीखेत और बागेश्वर से हल्द्वानी हेतु आने वाले भारी वाहनों को क्वारब से रामगढ़, मुक्तेश्वर, खुटानी के रास्ते भीमताल के माध्यम से आगे भेजने के निर्देश दिए गए हैं। यातायात सामान्य होने तक कुछ वाहनों को गौड़ाखाल, गेठिया तथा आवश्यकतानुसार अन्य सुरक्षित स्थलों पर भी रोका जा सकता है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि सब्जी, फल, गैस, दूध तथा ईंधन जैसी आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से जारी रहेगा।
पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों से सहयोग की अपील करते हुए यात्रा के दौरान संयम और सावधानी बरतने का अनुरोध किया है। अधिकारियों ने बताया कि वाहन दबाव कम होने पर यातायात व्यवस्था सामान्य कर दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी



