सारण में तीस दिव्यांगजन लाभुकों को मिला मोटर युक्त ट्राइसाइकिल

दिव्यांगजन लाभुकों को मिला मोटर युक्त ट्राइसाइकिलदिव्यांगजन लाभुकों को मिला मोटर युक्त ट्राइसाइकिल

सारण, 27 नवंबर (हि.स.)। छपरा दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, सारण के तत्वावधान में आज बुनियाद केंद्र, सदर में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना ‘सम्बल’ के तहत एक विशेष वितरण समारोह आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में कुल तीस 30 दिव्यांग लाभुकों को निःशुल्क बैट्री चालित मोटर युक्त ट्राइसाइकिलें प्रदान की गईं। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के पदाधिकारी पूजा कुमारी ने बताया कि 'सम्बल' योजना का मुख्य उद्देश्य चलंत दिव्यांगता से ग्रसित व्यक्तियों को सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान करना है, जिससे वे बिना किसी सहारे के आसानी से अपने दैनिक कार्यों को पूरा कर सकें, शिक्षा ग्रहण कर सकें और रोजगार के अवसरों तक पहुंच बना सकें। इस बैट्री चालित ट्राइसाइकिल से दिव्यांगजनों की निर्भरता कम होगी और उनकी गतिशीलता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।लाभार्थियों के चेहरों पर नई ट्राइसाइकिल पाने की खुशी साफ झलक रही थी।

बुनियाद केंद्र छपरा के प्रभारी नीलू कुमारी ने बताया कि सम्बल योजना राज्य के दिव्यांगजनों के लिए एक वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा निःशुल्क उच्च गुणवत्ता वाली बैट्री चालित ट्राइसाइकिलें प्रदान की जाती हैं।

योजना का लाभ लेने हेतु आवश्यक पात्रता निम्न प्रकार है

1 आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी दिव्यांगजन होना चाहिए।

2 आवेदक में चलंत दिव्यांगता न्यूनतम 40% होनी चाहिए, जिसका सत्यापन सक्षम प्राधिकार द्वारा जारी प्रमाण पत्र से होगा।

3 आवेदक की आयु अठारह वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

4 आवेदक या उसके परिवार की वार्षिक आय अधिकतम दो लाख रुपये प्रतिवर्ष होनी चाहिए।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा यह भी सूचित किया गया है कि जो दिव्यांगजन इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक हैं वे सीधे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए पोर्टल लिंक है https://sambalyojana.bihar.gov.in।

अधिकारियों ने सभी पात्र दिव्यांगजनों से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करें ताकि उन्हें भी गतिशीलता का यह सशक्त माध्यम मिल सके।

मोटर युक्त ट्राइसाइकिल का वितरण एक निरंतर प्रक्रिया है और आगामी चरणों में भी पात्र लाभुकों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

   

सम्बंधित खबर