पौड़ी गढ़वाल, 15 नवंबर (हि.स.)। जिला खेल कार्यालय की ओर से आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को भी खेले गए मैचों में खिलाड़ियों ने अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैच देखने को बड़ी संख्या में दर्शक कंडोलिया मैदान में जुटे रहे।
प्रतियोगिता के तहत ऊधमसिंह नगर व चमोली के बीच मैच खेला गया। जिसमें ऊधमसिंह नगर ने चमोली को 1-0 से हरा दिया। दूसरे मैच में अल्मोड़ा ने उत्तरकाशी को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हराया। तीसरे मैच टिहरी व नैनीताल के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें टिहरी ने नैनीताल को 1-0 से परास्त किया।
चंपावत व हल्द्वानी हॉस्टल के बीच खेले गए मुकाबले में चंपावत ने हल्द्वानी हॉस्टल को 2-0 से हरा दिया। प्रतियोगिता में रुद्रप्रयाग को छोड़कर अन्य सभी 12 जिलो के अलावा हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ व महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून की टीमें भी हिस्सा ले रही है। इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जसपाल सिंह नेगी, प्रभारी खेल अधिकारी जयवीर सिंह रावत आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह



