अल्मोड़ा में दीवार निर्माण के दौरान हुआ हादसा, मलवे में तीन लोग दबे, एक की मौत
- Admin Admin
- Nov 25, 2025
अल्मोड़ा, 25 नवंबर (हि.स.)। मंगलवार को पाकुड़ा क्षेत्र के मैचौड़ में को आवासीय भवन के पीछे रास्ते से लगी दीवार की मरम्मत के दौरान हुए भू धंसाव में तीन लोग दब गए। घटना में एक की मौत हो गई जबकि दो लोगों को बचाव टीम ने बचा लिया।
दोपहर के समय हुई इस घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक पंकज डंगवाल व उनकी टीम, फायर सर्विस टीम अल्मोड़ा व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। मलवे में दबे 3 लोगों को रेस्क्यू किया गया।
टीम के अनुसार जिसमें 2 लोग गंभीर रुप से घायल है और 1 व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। दोनों घायलों को 108 एम्बूलेन्स की सहायता से उपचार हेतु बेस अस्पताल अल्मोड़ा भेज दिया गया है। घायल व्यक्तियों में कृष्ण कुमार मेहता उम्र 38 वर्ष पुत्र मोहन सिंह तथा भावना मेहता उम्र 32वर्ष पत्नी कृष्ण कुमार मेहता हैं जबकि मृतक की पहचान आनंद राम उम्र 40 वर्ष पुत्र मोहन राम के रूप में हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद चंद्र जोशी



