रोहतक में तीन सगी बहनें हुई लापता, मामला दर्ज

रोहतक27 मई (हि.स.)। सदर थाना के अंतर्गत गांव टिटौली से तीन सगी बहनें संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने अनहोनी की आंशका के चलते इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस के अनुसार गांव टिटौली निवासी युवक ने बताया कि उसके पास चार बच्चे है, जिसमें तीन लड़कियां व एक लडक़ा है। तीनों बेटियां घर से स्कूल के लिए गई थी, लेकिन छुट्टी होने के बाद वह घर नहीं पहुंची।

परिजनों ने तीनो बेटियों की कई जगह तलाश की, लेकिन उनके बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। इसके बाद परिजन सदर थाना पहुंचे और इस बारे में पुलिस को अवगत कराया। परिजनों ने तीनों बेटियों के अपहरण करने का भी शक जाहिर किया है। पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि युवतियों की तलाश के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दी जा रही है और उन्हें जल्द तलाश कर लिया जाएगा।

-----------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर