टेन्ट गाेदाम में आग लगी, दहेज समेत लाखाें का माल जलकर राख

आग बुझाते दमकल कर्मी

बिजनौर, 21 जुलाई (हि.स.) | नजीबाबाद में साहनपुर कस्बे के एक टेन्ट गोदाम में साेमवार सुबह आग लग गई। आग में टेन्ट का सामान और दहेज का सामान जलकर राख हाे गया। मालिक का आराेप है कि रंजिशन उनके टेन्ट गाेदाम में आग लगाया गया है।

साहनपुर कस्बे के ईदगाह के पास रईस अहमद का टेन्ट गाेदाम है। आज सुबह अचानक उनके गाेदाम में आग लग गई। टेन्ट मालिक ने इसकी जानकारी फायर बिग्रेड और पुलिस काे देते हुए आग काे बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। पड़ोसियों ने भी उनकी मदद की, लेकिन आग बुझाने में असफल रहे।

सूचना पाकर माैके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियाें ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। रईस अहमद ने बताया कि घटना सुबह करीब सवा तीन बजे की है। टेन्ट गोदाम से धुआं उठता देख पड़ोसी ने उन्हें सूचना दी। जब तक वे मौके पर पहुंचे, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था।

अग्निशमन अधिकारी केएस जादौन की अगुवाई में फायर टीम ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ खाक हो चुका था। उनकी दो बेटियों की शादी का दहेज भी टेन्ट गाेदाम में रखा था, जाे जलकर खत्म हो गया।उनका कहना है कि गाेदाम में बिजली का कनेक्शन ही नहीं है। ऐसे में शॉर्ट सर्किट की आशंका नहीं बनती। आराेप है कि रंजिश के तहत आगजनी का मामला हो सकता है। पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर