रांग पार्किंग गाडिय़ां खड़ी करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने कसा शिकंजा कई गाडिय़ों के किए ऑनलाइन चालान
- editor i editor
- Oct 11, 2024

यातायात पुलिस द्वारा वीरवार को रांग साइड में गाडिय़ां खड़ी करने वालों पर शिकंजा कसा गया तथा उनके ऑनलाइन चालान काटने के साथ-साथ उन पर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया गया। इस अवसर पर यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि आए दिन शिकायतें आ रही थीं कि वाहन चालक यहां-वहां गाडिय़ां खड़ी कर देते हैं तथा खुद वहां से सामान खरीदने चले जाते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। इसी को देखते हुए इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए मुहिम छेड़ी गई है, और अब जो भी रांग पार्किंग में गाड़ी खड़ी करेगा, उसका चालान काटने के साथ-साथ भारी जुर्माना लगाया जाएगा, और उनके लाइसेंस को रद्द करने के लिए एआरटीओ को लिखा जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे अपनी गाडिय़ां पार्किंग वाले स्थान पर ही खड़ी करें, ताकि किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े