मुगल रोड पर पीर की गली के पास भारी भूस्खलन के बाद यातायात स्थगित
- Neha Gupta
- Aug 20, 2025

जम्मू, 20 अगस्त । मुगल रोड पर पीर की गली के पास रत्ता छम में भारी भूस्खलन के बाद बुधवार को यातायात स्थगित कर दिया गया है।
मुगल रोड यातायात के उप-निरीक्षक महरूफ अहमद ने बताया कि भारी भूस्खलन के कारण एहतियात के तौर पर यातायात स्थगित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि सड़क साफ होने के बाद यातायात फिर से शुरू हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि मुगल रोड पर यात्रा शुरू करने से पहले यातायात नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।



