प. बंगाल के बांकुड़ा में रेल हादसा: पत्थर उतारते समय मालगाड़ी पटरी से उतरी, कई ट्रेनें रद्द

कोलकाता, 22 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के पियाराडोबा स्टेशन पर शुक्रवार शाम एक रेल दुर्घटना उस वक्त हुई जब पत्थर उतारते समय मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना आद्रा-खड़गपुर रेल डिवीजन के अंतर्गत हुई। दुर्घटना के कारण इस रूट पर कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पियाराडोबा स्टेशन के पास रेल लाइन के मरम्मत का कार्य चल रहा था। इस कार्य के लिए एक मालगाड़ी से पत्थर उतारे जा रहे थे। मालगाड़ी धीमी गति में थी लेकिन पत्थर उतारते समय उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना की खबर मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए लेकिन उनकी सुरक्षा को देखते हुए उन्हें वहां से हटा दिया गया। रेलवे पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है।

दुर्घटना के कारण आद्रा-खड़गपुर रेल मार्ग पर कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। साथ ही अन्य ट्रेनों की आवाजाही में भी देरी हो रही है। रेलवे अधिकारी फिलहाल डिब्बों को पटरी पर लाने और ट्रैक को दुरुस्त करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दुर्घटनास्थल पर तस्वीरें लेने की भी अनुमति नहीं दी जा रही है। रेलवे प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। रेलवे अधिकारी यह जांच कर रहे हैं कि धीमी गति के बावजूद मालगाड़ी पटरी से कैसे उतर गई। फिलहाल, ट्रैक की मरम्मत और यातायात बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर