ग्रामीण महिलाओं के लिए डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण शिविर आरंभ

हमीरपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के सौजन्य से गुरुवार को हमीरपुर के निकटवर्ती गांव भरनांग में महिलाओं के लिए दस दिवसीय डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का उद्घाटन संस्थान के निदेशक अजय कुमार कतना ने किया।

उद्घाटन के अवसर पर निदेशक अजय कुमार कतना ने प्रतिभागी महिलाओं को स्वरोजगार और उद्यमशीलता के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाएं अपनी दैनिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ स्वरोजगार के माध्यम से अतिरिक्त आय के अवसर तलाश सकती हैं।

उन्होंने बैंकों की ऋण योजनाओं और सरकारी सब्सिडी योजनाओं की जानकारी देते हुए महिलाओं को उद्यम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

शिविर में वित्तीय साक्षरता सलाहकार जीसी भट्टी, ग्राम पंचायत प्रधान विमला देवी, आरसेटी के फैकल्टी मेंबर विनय चौहान सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

इनके मार्गदर्शन में महिलाओं को डेयरी फार्मिंग की तकनीकी जानकारी और व्यावसायिक दृष्टिकोण से इसे सफल बनाने के उपाय सिखाए जा रहे हैं।

यह शिविर ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम पहल मानी जा रही है, जहां उन्हें डेयरी व्यवसाय में निपुणता हासिल कर आर्थिक सशक्तिकरण के अवसर मिलेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

   

सम्बंधित खबर