परिवहन आयुक्त ने अत्यधिक सेब माल ढुलाई शुल्क पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए

श्रीनगर, 17 सितंबर (हि.स.)। परिवहन आयुक्त ने फल उत्पादकों और व्यापारियों से अत्यधिक और अनुचित किराया वसूलने की प्रथा को रोकने के लिए विशेष प्रवर्तन टीमों के तत्काल गठन का निर्देश दिया है।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) और सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों (एआरटीओ) को संबोधित पत्र में लिखा गया है कि ये टीमें अपने संबंधित क्षेत्रों के भीतर सभी प्रमुख फल मंडियों का लगातार और औचक दौरा करेंगी और यह सुनिश्चित करेंगी कि फल उत्पादकों और विक्रेताओं को परेशान न किया जाए या उनसे अधिक शुल्क न लिया जाए। प्रवर्तन टीमों को दैनिक अनुपालन रिपोर्ट परिवहन आयुक्त कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करने का निर्देश दिया गया है। श्रीनगर में एआरटीओ मौजम अली को दो जिलों को कवर करने और शिकायतों के जवाब में की गई किसी भी कार्रवाई की रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।

राजमार्ग बंद होने के कारण कश्मीर में उभरे संकट से निपटने के लिए बागवानी मंत्री जावेद अहमद डार ने बताया कि सरकार माल ढुलाई शुल्क को नियंत्रण में लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैl उन्होंने परिवहन आयुक्त से सेब उत्पादकों को प्रभावित करने वाले बढ़ते माल ढुलाई शुल्क नियंत्रित करने का आग्रह किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर