बसोहली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित
- Admin Admin
- Sep 25, 2025
जम्मू,, 25 सितंबर (हि.स.)।भारतीय जनसंघ के प्रणेता एवं एकात्म मानववाद के प्रवर्तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के पावन अवसर पर आज विधायक कार्यालय बसोहली में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विधायक ठाकुर दर्शन सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि पंडित जी के अंत्योदय के सिद्धांत और एकात्म मानववाद की विचारधारा सभी जनप्रतिनिधियों को जनता की सेवा के लिए निरंतर प्रेरित करती है।
ठाकुर दर्शन सिंह ने कहा कि पंडित जी का जीवन और उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने पहले थे। उनका सपना था कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचे और हर नागरिक को गरिमापूर्ण जीवन मिले। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता, स्थानीय गणमान्य नागरिक और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



