पुंछ डीपीओ में शहीदी दिवस पर बलिदानी राजिंदर कुमार को दी गई श्रद्धांजलि

जम्मू, 11 सितंबर (हि.स.)। ज़िला पुलिस पुंछ ने आज शहीद चयन ग्रेड कॉन्स्टेबल राजिंदर कुमार की पुण्यतिथि पर डीपीओ पुंछ में शहीदी दिवस मनाया। श्रद्धांजलि समारोह की अध्यक्षता एसएसपी पुंछ शफक़त हुसैन ने की।

इस अवसर पर एडीशनल एसपी मोहन लाल , वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, शहीद के परिजन और ज़िले के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। शहीद राजिंदर कुमार ने 11 सितम्बर 2016 को पुंछ में आतंकवाद से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था। उन्हें 2018 में मरणोपरांत पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री से सम्मानित किया गया था। अधिकारियों ने उनके अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण को याद करते हुए कहा कि शहीदों के बलिदान कभी भुलाए नहीं जा सकते और वे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर