सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शिबू सोरेन को दी गई श्रद्धांजलि

रांची, 7 अगस्त (हि.स.)। रांची के धुर्वा में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर झारखंड आंदोलन के प्रणेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए गुरुवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया।

इस मौके पर विद्यालय परिवार ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ललन कुमार ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके समाज और राज्य के प्रति योगदान को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु ने झारखंड की आत्मा को पहचान दी। आदिवासी समाज की आवाज़ को राष्ट्रीय पटल पर मजबूती से रखा।

मौके पर जुटे सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शोक सभा में गुरुजी के व्यक्तित्व को लेकर सभी ने अपने विचार साझा किए।

शोक सभा में विद्यालय के सभी आचार्य, छात्र-छात्रा और कर्मचारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर