बंदर भगा रहे दो भाइयों की बिजली की चपेट में आकर मौत

लखीमपुर (असम), 11 अगस्त (हि.स.)। लखीमपुर के केबी रोड पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। बंदर भगाने गए दोनों भाइयों की बिजली की चपेट में आने से मौत हुई। दोनों की पहचान दिवंगत नूर मोहम्मद गाजी के पुत्र अब्दुल कादिर उर्फ बते (47) और नूर आलम गाजी (45) के रूप में हुई है।

सूत्रों के अनुसार, दोनों भाई अपने घर के पास बंदरों को भगाने के लिए निकले थे। इसी दौरान वे गलती से बिजली से प्रवाहित एक तार के संपर्क में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर