विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम सुस्त - दाे लापरवाह कर्मचारी निलंबित
- Admin Admin
- Nov 21, 2025
औरैया, 21 नवंबर (हि. स.)। जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) की समीक्षा के दौरान कार्य में धीमी प्रगति पर गंभीर नाराज़गी व्यक्त करते हुए दाे लापरवाह कर्मचारी निलंबित का दिए । जूम मीटिंग में उन्होंने सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने बीएलओ को प्रतिदिन शाम 4 बजे निर्धारित कार्यस्थल पर उपस्थित कराएं तथा उनके कार्य की नियमित समीक्षा सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कार्य में उदासीनता बरतने पर बूथ संख्या 183 जैतपुर फफूंद के नलकूप चालक चंद्रपाल तथा बूथ संख्या 57 टीकमपुर की सहायक अध्यापिका सुधा वर्मा के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई के आदेश जारी किए गए। साथ ही विभागों को आईजीआरएस व सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का प्रतिशत 70 से अधिक करने के निर्देश भी दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



