745 ग्राम चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण,19 नवंबर (हि.स.)। जिले के हरैया थाना क्षेत्र के बाइपास ओवरब्रिज के पास बुधवार को पुलिस ने गश्ती के दौरान नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को 745 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि गश्ती टीम को ओवरब्रिज के पास दो युवकों की हरकतें संदिग्ध लगीं। संदेह के आधार पर रोके जाने पर दोनों युवक भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें दबोच लिया।

जांच में पता चला कि दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर चरस की खेप ले जा रहे थे। तलाशी के दौरान 745 ग्राम चरस और एक बाइक बरामद की गई। गिरफ्तार तस्करों की पहचान सुरेंद्र दास, पिता नथुनी दास, साकिन टुमरिया टोला, वार्ड 4, थाना हरैया विशाल कुमार, पिता प्रेम नाथ राम, साकिन बड़ा परेउवा, वार्ड 17, थाना रक्सौल, जिला पूर्वी चंपारण के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने नशीले पदार्थ की तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। बरामदगी के आधार पर हरैया थाना कांड संख्या 145/25, दिनांक 18/11/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20(b)/(ii)(B) में मामला दर्ज कर दोनों आरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर