टीआरसी श्रीनगर के पास मोटरसाइकिल हादसे में दो युवकों की मौत
- Admin Admin
- May 14, 2025
जम्मू,, 14 मई (हि.स.)। श्रीनगर के टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में कुपवाड़ा के दो युवकों की मौत हो गई।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मोटरसाइकिल टीआरसी के पास एक बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही कोठीबाग पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान गुलाम मोहम्मद लोन (25) पुत्र अली मोहम्मद और रियाज अहमद टंटरे (23) पुत्र मोहम्मद यूसुफ टंटरे, दोनों निवासी मचिल, कुपवाड़ा के रूप में हुई है।
इस बीच पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



