उधमपुर पुलिस ने ड्रग तस्कर तारिक हुसैन से जुड़े एक घर को किया अटैच

उधमपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। नारकोटिक्स सिंडिकेट पर अपनी पकड़ मजबूत करते हुए उधमपुर पुलिस ने ड्रग तस्कर तारिक हुसैन से जुड़े एक घर को अटैच किया है जो इस साल एनडीपीएस एक्ट के तहत एक और बड़ी कार्रवाई है।

पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि पुलिस स्टेशन रहंबल में दर्ज केस नंबर 135/2025 यू/एस 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट की जांच के दौरान यह पाया गया कि तारिक हुसैन पुत्र शाह मोहम्मद निवासी चक जिला उधमपुर एक कुख्यात ड्रग तस्कर है जो एक अचल संपत्ति चक, उधमपुर में खसरा नंबर 1624/1625 जमीन पर बने एक घर से जुड़ा है।

इकट्ठा किए गए सबूतों के आधार पर जांच अधिकारी के पास यह मानने के सही आधार थे कि यह संपत्ति नार्काे ट्रेड से हुई कमाई से जुटाई गई थी। इसलिए कानूनी आदेश का पालन करते हुए संपत्ति को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए एनडीपीएस एक्ट के सेक्शन 68(एफ) के तहत अटैच कर दिया गया है।अटैच की गई संपत्ति की कीमत 70 लाख है जो अब उधमपुर पुलिस की नारकोटिक्स अपराधियों के खिलाफ तेज कार्रवाई के तहत अटैच की गई है।बयान में कहा गया है कि उधमपुर पुलिस की इस साल की एनडीपीएस संपत्ति अटैचमेंट की संख्या अब 12.70 करोड़ तक पहुंच गई है जो ड्रग पेडलर्स के खिलाफ उसकी लगातार कार्रवाई को दिखाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर