उत्तराखंड जल संस्थान ने किया सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन
- Admin Admin
- Jan 27, 2025
हरिद्वार, 27 जनवरी (हि.स.)।उत्तराखंड जल संस्थान हरिद्वार शाखा ने देवपुरा स्थित एचआरडीए स्टेडियम में प्रथम यूनिटी कप टी-20 सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया। यूजेएस येलो किंग एवं यूजेएस ब्लू गेट्स के बीच खेले गए मैच का शुभारंभ जल संस्थान के जनरल मैनेजर डीके सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। डीके सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए खेल जरूरी है। हार को स्वीकार करने की आदत जीतने की प्रतिस्पर्धा ही बेहतर खिलाड़ी का निर्माण करती है। गढ़वाल मंडल जल संस्थान कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष प्रवीण सैनी ने कहा कि उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा कर्मचारियों के लिए खेल प्रतियोगिता की शुरुआत कर दी गई है। कर्मचारी अब नियमित रूप से खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लू गेंट्स ने 20 ओवर में 159 रन का लक्ष्य येलो किंग के सामने रखा। येलो किंग के खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाकर जीत दर्ज की। महेंद्र, आयुष, श्रवण ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों को मुख्यातिथि डीके सिंह ने मेडल और ट्रॉफी प्रदान की। मैच में प्रवीण सैनी, रघुवीर रावत, संजय कुमार, सत्येंद्र रावत एवं समस्त कर्मचारी मौजूद रहे और आयोजन में सहयोग किया।
---------------



