छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव : उल्लास साक्षरता रथ को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- Admin Admin
- Sep 06, 2025
जांजगीर-चांपा, 6 सितम्बर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने राष्ट्रव्यापी उल्लास साक्षरता रथ को आज शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर डीएफओ हिमांशु डोंगरे, जिला पंचायत सीईओ श गोकुल रावटे, श्रीमती विजया सिंह राठौर सहित संबंधित अधिकरी कर्मचारी उपस्थित थे। साक्षरता कार्यक्रम के माध्यम से बुनियादी साक्षरता, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, व्यावसायिक कौशल एवं सतत् शिक्षा पर केंद्रित यह रथ जिले में विभिन्न स्थानों पर जाकर जन समुदाय को साक्षरता के लिए जागरूक करेगा।
उल्लेखनीय है कि उल्लास साक्षरता कार्यक्रम के तहत साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान शासकीय, निजी विद्यालयों में शिक्षा और साक्षरता पर केन्द्रित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी



