बीरोंखाल में जल्द मिलेगी अल्ट्रासाउंड सेवा:सीएमओ

पौड़ी गढ़वाल, 27 नवंबर (हि.स.)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में जल्द ही मरीजों को अल्ट्रासाउंड सेवा की सुविधा मिल सकेगी। जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति पीसीपीएनडीटी. पौड़ी की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में अल्ट्रासाउंड मशीन को पंजीकरण के लिए सील मुक्त किया गया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.शिव मोहन शुक्ला ने बताया कि जिलाधिकारी गढ़वाल के निर्देशों के क्रम में पूर्व में पीपीपी मोड़ से संचालित सीएचसी बीरोंखाल के पीपीपी मोड़ से हटने के बाद चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू किए जाने को लेकर समिति के सदस्यों ने अल्ट्रासाउंड मशीन को सील मुक्त किया गया।

उन्होंने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में सप्ताह में एक दिन चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू कर दी जाएगी, जिसके लिए सीएचसी थलीसैंण में नियुक्त महिला चिकित्सक को सप्ताह में एक दिन अल्ट्रासाउंड के िलए संबद्ध किया जाएगा। जिससे चिकित्सालय में क्षेत्र के लोगों को अल्ट्रासाउंड सुविधा का लाभ प्राप्त हो सकेगा। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बीरोंखाल डा. शैलेन्द्र रावत,डॉ.शाह आलम,ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक चंद्रमोहन,पीसीपी एनडीटी समन्वयक आशीष रावत आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

   

सम्बंधित खबर