स्वयंसेवियों ने स्कूल की चारदीवारी को किया वाइटवॉश, एनएसएस कैंप का छठा दिन

ऊना, 23 नवंबर (हि.स.)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टक्का में चल रहे एनएसएस शिविर के छठे दिन शनिवार को स्वयंसेवियों ने स्कूल की दीवार को सफेदी करके चकाचक कर दिया। जबकि स्कूल व इसके आसपास साफ-सफाई की गई। एनएसएस प्रभारी प्रवीन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानाचार्य वरिंद्र कपिल के नेतृत्व में एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर 18 नवंबर से शुरू है। शिविर में 50 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं, जो कि एनएसएस के मोटो नाॅट मी बट यू का चरितार्थ करते हुए सामाजिक सरोकारों को सीख रहे हैं।

उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान स्वयंसेवियों द्वारा रोजाना प्रभातफेरी निकाली जा रही है। इसके उपरांत योग व एक्सरसाईज के सत्र का आयोजन करके स्वयंसेवियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है। इसके बाद स्वयंसेवी द्वारा स्कूल व इसके आसपास श्रमदान करके सफाई अभियान चलाया जाता है। जबकि स्वयंसेवियों के बौद्धिक विकास के लिए दोपहर बाद शैक्षणिक सत्र का आयोजन किया जाता है, जिसमें विभिन्न रिसोर्स पर्सन स्वयंसेवियों को विभिन्न विषयों के बारे में ज्ञान प्रदान करते हैं। वहीं प्रतिदिन सांय काल के सत्र में स्वयंसेवियों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

एनएसएस प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि 24 नवंबर रविवार को शिविर का समापन होगा। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य वरिंद्र कपिल, अधीक्षक विवेक जसवाल, पीआर भाटिया, जगरूप राणा, यशपाल सिंह, एनएसएस प्रभारी सुषमा रानी, रमन कुमार, डीपीई असीम कुमार, मनोज सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

   

सम्बंधित खबर