रिटायर्ड डॉक्टर ने जन्मदिन पर अस्पताल में लगाया लंगर
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

ऊना, 06 जून (हि.स.)। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में देर शाम शुरू हुए बाबा रुद्रु जी का लंगर सेवा में सेवानिवृत वरिष्ठ सर्जन डॉ इंदु भारद्वाज ने अपने जन्मदिवस पर मरीजों में लंगर वितरण किया। इस दौरान उनके पति एमडी डॉ प्रवीन भारद्वाज भी उनके साथ रहे।
डॉ इंदु भारद्वाज ने बताया कि जन्मदिवस पर इससे बेहतर सेवा कार्य क्या होगा कि आप मरीजों और उनके तीमारदारों में लंगर प्रसाद वितरण करें। उन्होंने बताया कि डेरा बाबा रुद्रानंद जी आश्रम की ओर से ब्रह्मलीन तपोनिष्ठ वेदांताचार्य स्वामी सुग्रीवानंद महाराज को समर्पित लंगर सेवा शुरू की गई है।
डॉ इंदु भारद्वाज ने अपने जन्मदिवस पर पहले आश्रम जाकर आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी हेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया और बाद में देर शाम लंगर सेवा की। इस अवसर पर मरीजों और उनके तीमारदारों ने डॉ इंदु भारद्वाज का आभार व्यक्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल