आपात स्थितियों से निपटने हेतु मैगा मॉक ड्रिल आयोजित
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

ऊना, 06 जून (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में वीरवार को जिला ऊना के कुल पांच संस्थानों पर राज्य स्तरीय मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। ऊना उपमण्डल के पेखूबेला स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) टर्मिनल में पेट्रोलियम थोक भंडारण इकाई व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ऊना (छात्र भवन), अम्ब उपमण्डल में पिंडी दास आश्रम एवं नेत्र चिकित्सालय, गगरेट में एके पुरी पेट्रोल पम्प तथा हरोली उपमण्डल में टाहलीवाल स्थित नेस्ले इंडिया लिमिटेड औद्योगिक इकाई में विभिन्न आपातकालीन परिदृश्यों की स्थितियां बनाकर राहत और बचाव कार्याें के त्वरित प्रतिक्रियात्मक कार्रवाई पर पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान आपदा प्रबन्धन से जुड़े तकनीकी पहलुओं के साथ-साथ प्रशासनिक इंतजामों को भी परखा गया। जबकि ज़िला मुख्यालय स्थित एनआईसी केन्द्र में इस पूर्वाभ्यास रेस्क्यू ऑप्रेशन की निगरानी सहायक आयुक्त वरिन्द्र शर्मा ने की।
उन्होंने बताया कि इस मॉक ड्रिल में चिन्हित स्थलों पर भूकम्प और आग्ज़नी जैसे परिदृश्य पैदा किये गये और ऐसी परिस्थितियों में राहत एवं बचाव कार्यों के सुनियोजित ढंग से प्रबन्धन की त्वरित प्रतिक्रियात्मक क्षमताओं, मौजूद मशीनरी और जिला प्रशासनिक इंतजामों का मूल्यांकन किया गया। ज़िला ऊना में अलर्ट जारी होते ही ज़िला मुख्यालय से चिन्हित स्थलों पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियां सायरन के साथ रवाना की गई और आपदा प्रबंधन की योजनाबद्ध तरीके से त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की गई।
इस दौरान आम लोगों को आपात स्थिति में आवश्यक सावधानियां बरतने, प्राथमिक कदमों के पालन और आत्म सुरक्षा के लिए सामने मौजूद संसाधनों का टूल की तरह इस्तेमाल करने बारे भी जागरुक किया गया। जिला प्रशासन ने पूरी मॉक ड्रिल को वास्तविक घटना की तरह लेकर ही अपनी प्रतिक्रिया की और असल घटना की तरह ही आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी को अंजाम दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल