अमेठी में संदिग्ध हालात में मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
- Admin Admin
- Nov 12, 2025




अमेठी, 12 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ–वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे उस समय सनसनी फैल गई जब राहगीरों ने सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव देखा। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
घटना जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के चहेती नगर बाईपास के निकट की है। बुधवार सुबह लोगों ने नेशनल हाइवे के किनारे एक युवक का शव पड़ा देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक धीरेद्र कुमार यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृत युवक किसी ट्रक का क्लीनर प्रतीत हो रहा है। देखने से मृतक की उम्र लगभग 24 वर्ष के आसपास दिखाई पड़ रही है। पुलिस के अनुसार, मृतक की जेब से मात्र 20 रुपये नकद और बीड़ी मिली है, जबकि कोई पहचान से जुड़ा दस्तावेज नहीं मिला। प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ट्रक से गिर गया होगा और इसके बाद किसी अन्य वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है।
इंस्पेक्टर यादव ने बताया कि यह हादसा संभवतः सुबह करीब चार बजे हुआ होगा। पुलिस ने ग्राम प्रधान की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थानों और परिवहन केंद्रों से संपर्क कर युवक की पहचान कराने की कोशिश में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी



