कसबा का असीमित विकास मेरा उद्देश्य- नितेश सिंह,एनडीए की सरकार के साथ जन कल्याण मेरा उद्देश्य :खेमका

विजय खेमका

पूर्णिया, 30 अक्टूबर (हि.स.)।

विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आज पूर्णिया जिले में दो प्रमुख चुनावी सभा में बड़े राजनेता नहीं आ सके। कसबा विधानसभा के मोहनलाल आर्य कॉलेज में एनडीए उम्मीदवार और लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी नितेश सिंह के समर्थन में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का आगमन प्रस्तावित था। पूर्णिया सदर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी विजय खेमका के समर्थन में अभिनेता और भाजपा नेता मनोज बाजपेई की सभा रानीपतरा में निर्धारित थी।

सूत्रों के अनुसार, रेखा गुप्ता दिल्ली से पटना तक पहुंच गई थीं, लेकिन खराब मौसम के कारण पूर्णिया की उड़ान रद्द होने से वह यहां नहीं आ सकीं। वहीं मनोज बाजपेई को भी हवाई मार्ग से पटना होकर पूर्णिया आना था, लेकिन घने बादल और दृश्यता कम रहने के कारण उनकी यात्रा संभव नहीं हो पाई। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार दोपहर बाद से पूर्वोत्तर बिहार के कई जिलों में घने बादलों और हल्की वर्षा के कारण हवाई परिचालन बाधित रहा।

दोनों स्थानों पर पहले से ही भारी भीड़ जुट चुकी थी। कसबा के मोहनलाल आर्य कॉलेज मैदान और पूर्णिया सदर के रानीपतरा मैदान में हजारों की संख्या में लोग नेताओं के आगमन की प्रतीक्षा कर रहे थे। समर्थक पार्टी झंडे और बैनर लिए नारे लगाते रहे। हालांकि थोड़ी मायूसी समर्थकोंमे देखी गई परंतु स्थानीय नेताओं औरप्त्याशी के भाषणों ने फिर से ऊर्जा को बढ़ाया और लोगों मे एक आस जगाई।

कस्बा में नितेश सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब कसबा का उद्धार होना तय है। अब कसबा के विकास में चार चांद लगेंगे। अब हमारे कसबा विधानसभा का बनवास समाप्त हो जएगा। पीएम मोदी तथा सीएम नीतीश कुमार एवं हमारे ऊर्जावान नेता चिराग पासवान विकास की धारा के लिए संकल्पित हैं। मेरा सपना पूर्णिया का विकास है और रहेगा।परंतु कसबा अब मेरा उच्च स्तरीय विकास के सपने वाला जगह है।

विजय खेमका ने रानी पतरा में सभा को संबोधित करतेहए कहां की प्रधानमंत्री मोदी जी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना विकास के लक्ष्य को ऊंचाई तक ले जाना है। एनडीए की सरकार शहर शहर, गांव गांव और गली-गली में विकास की ज्योति जलाना चाहती हैं।

आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम रद्द नहीं बल्कि स्थगित किया गया है। जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, दोनों सभाओं की नई तिथि घोषित की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह

   

सम्बंधित खबर