उत्तर प्रदेश का फरार अपराधी सोहराब कोलकाता में गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 19, 2025
कोलकाता, 19 नवम्बर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से बुधवार को उत्तर प्रदेश के फरार कुख्यात अपराधी मोहम्मद सोहराब को, गिरफ्तार किया था। वह तिहाड़ जेल से पैरोल पर छूटने के बाद फरार हो गया था और जून से उसकी तलाश जारी थी।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की संयुक्त कार्रवाई में सोहराब को रिपन स्ट्रीट स्थित एक ठिकाने से पकड़ा गया, जहां वह मंगलवार की रात से छिपा था। वह बीते चार माह से रिपन स्ट्रीट इलाके में रहकर ऐप आधारित डिलीवरी का काम कर रहा था, ताकि पहचान में न आए। पुख्ता सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस और एटीएस की टीम कोलकाता पहुंची तथा उसे उसके अस्थायी कमरे से दबोच लिया।
मोहम्मद सोहराब हत्या और डकैती समेत कई गंभीर मामलों में आजीवन कारावास की सजा पा चुका है। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में हत्या, वसूली और आपराधिक गिरोह संचालित करने के कई मामले दर्ज हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सोहराब के ट्रांजिट रिमांड की प्रक्रिया पूरी करने के बाद, उसे संबंधित अदालत में पेश किया जाएगा। -----------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



