हाईवे से मेटल क्रैश बैरियर चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश, 09 चोर गिरफ्तार, ट्रक समेत चोरी का पूरा माल बरामद

फोटो

औरैया, 27 जुलाई (हि. स.)। जनपद औरैया की दिबियापुर पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए हाईवे किनारे लगे धातु सुरक्षा अवरोधक (मेटल क्रैश बैरियर) को चुराने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के 09 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया शत-प्रतिशत माल, एक ट्रक, स्कूटी व यामाहा मोटरसाइकिल बरामद की है।

17 जुलाई को अधिशासी अभियंता अमर सिंह ने दिबियापुर थाने में सूचना दी थी कि समाधानपुरवा से मेडिकल कॉलेज होकर ककोर-कंचौसी मार्ग तक करीब 600 मीटर लंबाई के मेटल क्रैश बैरियर को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया है। इस पर थाना दिबियापुर में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

रविवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए परमपुरवा (जुही), कानपुर नगर स्थित एक फैक्ट्री से 09 आरोपियों को चोरी के सामान और वाहन सहित गिरफ्तार किया गया।

65 साबुत क्रैश बैरियर

380 टुकड़े क्रैश बैरियर

1 टाटा डीसीएम ट्रक (UP78 LN 5646)

1 स्कूटी (बिना नंबर प्लेट)

1 यामाहा R15 बाइक (UP77 AR 3393)

मुख्य आरोपी विनोद उर्फ वीके द्वारा रैकी कर चोरी की योजना बनाई जाती थी। ट्रक निजामुद्दीन का था, जिसमें बैरियर लादकर बेचने ले जाया जाता था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इसी तरह उरई के टोल प्लाजा से भी पहले चोरी कर चुके हैं।

1. विनोद कुमार सोनकर उर्फ वीके

2. निजामुद्दीन मंसूरी उर्फ रमजान

3. विशाल संखवार

4. ऋषभ सोनकर

5. नीशू सोनकर

6. शिवा पाल

7. मनीष कुमार

8. अभिषेक संखवार

9. प्रदीप कुमार उर्फ छोटू

सभी अभियुक्त कानपुर देहात के निवासी हैं ।पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर. शंकर द्वारा ₹25,000/- का इनाम घोषित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

   

सम्बंधित खबर