उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में शीतकालीन वर्दी पहनने का आदेश जारी

लखनऊ, 26 अक्टूबर (हि.स.)। ऋतु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को 27 अक्टूबर से शीतकालीन वर्दी पहनने के लिए आदेश जारी हुआ है।

पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण के अनुमोदन के बाद जनरल स्टॉफ अफसर शलभ माथुर ने रविवार को यह आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि 27 अक्टूबर से रात में शीतकालीन वर्दी पहनी जाएगी। एक नवंबर से दिन और रात दोनों समय पर पुलिस कर्मियों को शीतकालीन वर्दी पहनना होगा।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर