अगले 48 घंटे में वाराणसी में गंगा नदी खतरे के निशान को छू जाने की संभावना
- Admin Admin
- Aug 02, 2025
वाराणसी, 02 अगस्त (हि. स.)। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के घाटों पर गंगा नदी के जलस्तर के बढ़ने से संपर्क पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। केंद्रीय जल आयोग के उत्तर प्रदेश मुख्यालय से मिले आंकड़े के अनुसार वाराणसी में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से अभी भी 1.3 मीटर नीचे है। लगातार हो रही बारिश से गंगा के जलस्तर में निरंतर वृद्धि हो रही है। जिससे अगले 48 घंटे में गंगा नदी के जलस्तर को वाराणसी में खतरे के निशान को छू जाने की संभावना है।
वाराणसी के आसपास गाजीपुर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को छू गया है। वही बलिया में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बलिया में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 57.6 मीटर से एक मीटर ऊपर बह रहा है। वही मिर्जापुर और प्रयागराज में गंगा नदी अभी खतरे के निशान से एक से डेढ़ मीटर नीचे बह रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



