वाराणसी: रिमझिम बारिश के बीच रन फॉर यूनिटी में दौड़ी काशी,पुलिस कर्मियों,युवाओं ने की भागीदारी
- Admin Admin
- Oct 31, 2025

—शहर और ग्रामीण अंचल के सभी थानों के पुलिस अफसरों के साथ जवानों ने दिखाया उत्साह
वाराणसी,31 अक्टूबर (हि.स.)। देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर आयोजित रन फॉर यूनिटी में रिमझिम बारिश के बीच काशी के युवा,पुलिस कर्मियों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी पूरे उत्साह से तिरंगा लेकर दौड़ लगाई। इसके युवा चिकित्सक भी शामिल हुए। रन फार यूनिटी में बीएचयू ट्रामा सेंटर से निकली दौड़ में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ ट्रामा सेंटर प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह के नेतृत्व में शामिल हुए। ट्रामा सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी प्रोफेसर सौरभ सिंह ने डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने की दिशा में कार्य करते रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि जिस तरह से राष्ट्र निर्माण में एकता और अनुशासन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उसी तरह स्वास्थ्य सेवाओं में भी इन मूल्यों का पालन करना जरूरी होता है। इसी क्रम में ‘रन फॉर यूनिटी’ में बारिश के बावजूद थाना कैंट पुलिस ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ की शुरुआत परमवीर चौक, छावनी स्थित नेहरू पार्क से हुई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः परमवीर चौक पर समाप्त हुई। इस दौड़ में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा, इंस्पेक्टर क्राइम सत्यप्रकाश यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम केवल यादव, प्रभारी चौकी नदेसर सुमित पांडेय, कचहरी चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार मिश्रा, फूलवरिया चौकी प्रभारी दीक्षा पांडेय, अर्दली बाजार उमाशंकर सिंह चौकी टीम, थाने के सभी उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल तथा पुलिस लाइन से आई महिला रंगरूटों ने भी भाग लिया। रन फ़ॉर यूनिटी में थाना कोतवाली क्षेत्र में एसीपी डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी एवं पुलिस टीम ने भाग लिया। ‘रन फॉर यूनिटी’ में बारिश के बावजूद थाना चेतगंज पुलिस के साथ साथ स्कूली बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम में पांडेयपुर काली मंदिर से पहड़िया चौराहे तक निकली दौड़ में मीरा फाउंडेशन के लगभग 50 बच्चों, 30 रिक्रूट आरक्षियों और थाना लालपुर पांडेयपुर पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ का समापन सुरभि होटल, सारनाथ पर हुआ । इसमें थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह, पांडेयपुर चौकी प्रभारी प्रवीण सचान, लालपुर चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह, पहाड़िया चौकी प्रभारी महेश मिश्रा,महिला उप निरीक्षक मानवी शुक्ला आदि ने भी भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी



