वाइस एडमिरल राजेश धनखड़ ने एनसीसी ग्रुप मुख्यालय नैनीताल का किया निरीक्षण

नैनीताल, 27 नवंबर (हि.स.)। वाइस एडमिरल राजेश धनखड़ ने गुरुवार को एनसीसी ग्रुप मुख्यालय नैनीताल का औपचारिक भ्रमण किया।

इस अवसर पर 5 उत्तराखंड एनसीसी की नेवल यूनिट के कैडेटों ने उन्हें सुसज्जित परेड के माध्यम से भव्य गार्ड ऑफ ऑनर दिया। ग्रुप कमांडर कमोडोर राजेश सिंह ने वाइस एडमिरल को ड्रोन संचालन, फायरिंग सिम्युलेटर, रोइंग सिम्युलेटर, रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रेकिंग व जलक्रीड़ा आदि की आधुनिक प्रशिक्षण गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ग्रुप मुख्यालय वर्तमान में प्रदेश के छह जिलों में 13,761 से अधिक कैडेटों को प्रशिक्षित कर रहा है और राष्ट्रीय स्तर पर निरंतर उत्कृष्ट उपलब्धियाँ अर्जित कर रहा है।

वाइस एडमिरल धनखड़ ने कैडेटों की देशभक्ति, अनुशासन और प्रशिक्षण कौशल की सराहना करते हुए कहा कि एनसीसी एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण की संस्था है, जो युवाओं में नेतृत्व व चरित्र निर्माण का विकास करती है।

उन्होंने कहा कि नैनीताल ग्रुप मुख्यालय देश के उत्कृष्ट एनसीसी प्रशिक्षण केंद्रों में से एक है। इस दौरान कर्नल कुणाल, नवीन ढैला, कैप्टन मृदुल शाह, कर्नल बीएस खड़का, बीके घिल्डियाल सहित एनसीसी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर