कोरबा : पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीणों ने किया स्टेट हाईवे पर चक्काजाम, कलेक्टर की फ़ोटो पर अगरबत्ती जलाकर की पूजा

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

कोरबा/कटघोरा, 20 सितम्बर (हि. स.)। पोंडी उपरोड़ा विकासखण्ड के लगभग 9 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने आज शुक्रवार काे कटघोरा से पेंड्रा रोड स्टेट हाईवे बिंझरा के पास चक्काजाम किया। चक्काजाम होने से सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लग गई। कतार में बस यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। इस दौरान पुलिस प्रशासन व प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। पोंडी उपरोड़ा के तहसीलदार द्वारा लिखित में ग्रामीणों को 15 दिनों का समय देते बताया कि मौजूदा समस्याओं को जल्द ही दूर किया जाएगा। उसके बावजूद ग्रामीण एसडीएम की अनुपस्थिति से नाराज चक्काजाम पर बैठे रहे।

पोंडी उपरोड़ा विकासखण्ड के ग्राम बिंझरा, त्रिकुटी, मलदा, कुटेशर नगोई, सिंघिया, कोरबी, डोंगरतराई, भाँवर ने पूर्व में अपनी समस्याओं को लेकर पोंडी उपरोड़ा अनुविभागिय अधिकारी को ज्ञापन देते अवगत कराया था जिसमें उग्र आंदोलन करते हुए चक्काजाम की चेतावनी दी गई थी। बुधवार को एसडीएम कार्यालय में हुई बैठक में ग्रामीणों की और प्रशासन के बीच उनकी मांगो के बीच सहमति नहीं बन पाई थी, जिसे लेकर आज बड़ी संख्या ग्रामीणों ने बिंझरा स्टेट हाइवे में चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम करने से कटघोरा से पेंड्रा जाने वाला मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई।

कलेक्टर अजीत बसन्त की फ़ोटो की पूजा कर कहा यही हमारे भगवान, सुनेंगे गुहार

बिंझरा में किये जा रहे धरना प्रदर्शन में अचानक एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जहाँ पंडो व बिरहोर ग्रामीण महिलाओ ने कलेक्टर कोरबा अजीत बसन्त कि तस्वीर रख कर उनकी पूजा करने लगे और उक्त मांगों को पूरी करने के लिए उनकी तस्वीर के सामने ही गुहार लगाने लगे। ग्रामीणों ने पूजा करते हुए कहा कि कलेक्टर हमारे भगवान हैं वही हमारी समस्या को दूर कर सकते हैं।

ग्रामीणों ने कहा कि त्रिकुटी गांव आज भी मुलभुत सुविधाओं से वँचित है, मुख्य मार्ग जाने तक का रास्ता पूरी तरह खराब है लोग मरीजों को खाट या कावर मे उठाकर मुख्य मार्ग पर लाते हैं। गाव में बिजली की समस्या आएदिन बने रहती है। और ग्रामीणों द्वारा यहां मिडिल स्कूल के नए भवन की मांग की जा चुकी है, लेकिन आज तक प्रशासन द्वारा इस कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसके अलावा कई और गावों में विभिन्न समस्या हैं जिनकी मांग को लेकर ग्रामीण धरना दिए।

कुल पांच मांगों को लेकर लोगों ने यह प्रदर्शन किया और इसके माध्यम से रेल प्रबंधन के साथ-साथ राज्य सरकार की आंख खोलने का काम किया। लोगों का आरोप है कि इस इलाके में सैकड़ो लोगों की जमीन रेल कॉरिडोर की चपेट में आई है। यह जमीन उनके निजी प्रयोजन की है और अधिग्रहण होने से समस्याएं खड़ी हुई है। काफी समय बीतने के बाद भी इसका मुआवजा नहीं मिल सका है।

15 दिनों का समय मांगा प्रशासन ने

मौके पर मौजूद पोड़ी उपरोड़ा तहसीलदार विनय देवांगन ने ग्रामीणों कि उक्त मांगो को 15 दिवस के भीतर पूरी करने कि बात कही तहसीलदार ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि सड़क कि मांगो में मुरूमीकरण व्यवस्था सुधारी जाएगी। वही कुछ दिन बाद डामरीकरण भी कर दिया जायेगा, वही बिजली कि समस्या से जूझ रहे ग्रामीण कि मांग पूरी कि जाएगी, रेलवे द्वारा अंडरब्रिज निर्माण मे बनाये जाने वाले सड़क कि जर्जर हालात को दुरुस्त करने कि बात कही गई। मामले में ग्रामीणों ने उक्त मांगे पूरी नहीं होने पर 15 अक्टूबर को और भी बड़े स्तर पर आंदोलन करने कि बातें कही। इस मौके पर कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर, पोंडी उपरोड़ा तहसीलदार विनय देवांगन, कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर