तेंदुआ के आक्रमण से दहशत में ग्रामीण

- तेदुआ ने दो गांवो में दो किया घायल

पूर्वी चंपारण,05 सितंबर (हि.स.)।जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के गांव में बीते दो सप्ताह से एक तेंदुआ के आक्रमण से ग्रामीणो में दहशत व्याप्त है। गुरुवार की रात को तेंदुए ने दो अलग-अलग स्थानों पर हमला कर दहशत फैला दी। पहली घटना भेरिहरवा गांव में हुई, जहां नागेंद्र सहनी पर तेंदुए ने तब हमला कर दिया जब वे अपने गोशाला में सो रहे थे। अचानक हुए हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

दूसरी घटना बेलासपुर गांव के पास धरमिनिया रेलवे स्टेशन क्षेत्र में हुई, जहां शेख जब्बार तेंदुए का शिकार बने। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से रामगढ़वा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि तेंदुआ पहले भी कई बार धरमिनिया रेलवे हॉल्ट और मुरला सरेह में देखा गया था। लोगों ने बताया कि इस संबंध में वन विभाग को कई बार सूचना दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय पुलिस द्वारा वन विभाग को सूचित किए जाने के बावजूद विभाग की ओर से किसी टीम को तेंदुए को पकड़ने के लिए नहीं भेजा गया। लगातार हो रही घटनाओं के कारण क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। ग्रामीण रात्रि में घरों से निकलने से डर रहे हैं। लोग वन विभाग से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़कर क्षेत्र में शांति बहाल की जाए। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो किसी बड़ी घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर