विंध्यवासिनी धाम: मुण्डन कराने आए परिवार के साथ चोरी
- Admin Admin
- Aug 08, 2025
मीरजापुर, 8 अगस्त (हि.स.)। मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन और पूजन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के साथ चोरी की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं। शुक्रवार को पक्का घाट पर रायबरेली जनपद के धानापुर, पोस्ट परदेपुर निवासी रमेश कुमार अपने परिवार संग दो बच्चों का मुण्डन संस्कार कराने आए थे।
मुण्डन के बाद परिवार गंगा स्नान में व्यस्त था कि इसी बीच एक महिला और एक युवक उनके बैग पर हाथ साफ कर गए। चोरी गए सामान में 15 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और आधार कार्ड थे। हालत यह हो गई कि पीड़ित परिवार के पास खाने-पीने के लिए भी पैसे नहीं बचे।
परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगाघाटों पर आए दिन हो रही ऐसी वारदातों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि अगर पुलिस समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं करती, तो घाट पर “भक्त” से ज्यादा “चोर” नजर आने लगेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



